Thangalaan (थंगालान) Movie 2024: सच्ची घटना पर आधारित है फ़िल्म सिनेमा घरो में मचा रही है धूम जाने अब तक इसकी कूल कमाई?
Thangalaan (थंगालान) image
Thangalaan (थंगालान) Movie 2024 ,15 अगस्त को भारतीय सिनेमा घरो में रिलीज़ हुई है फिम्ल में KGF ( कोलर गोल्ड फ़ील्ड ) को दिखलाया गया है जिसपर ब्रिटिश लोगो का कब्ज़ा होता है इस फ़िल्म में चियान विक्रम अभिनय किये है,इस फ़िल्म के निर्देशक पा.रंजीत है इनकी कोई भी फ़िल्म सुर्खियों में रहती है क्योंकि इनके द्वारा बनाये गए फ़िल्म में इमोशन ड्रामा और एंटरटेमेंट भर-भर के होता है फिल्म का पूरा रिव्यु कहानी और कूल कमाई जाने इस आर्टिकल में।
क्या है इस फ़िल्म की real story?
Thangalaan movie तमिल फिल्म है इसके निर्देशन पा. रंजीत है और इस फ़िल्म में चियान विक्रम मुख्य भूमिका में हैं, और उनके किरदार का नाम Thangalaan ही है इस फ़िल्म की कहानी 19वीं सदी के ब्रिटिश शासन के दौरान शुरू होती है जो तमिलनाडु के कोलार गोल्ड फील्ड्स में स्थित थंगालान नामक एक समुदाय पर आधारित है, यह फिल्म उस समय के समाज की स्थिति, जातिगत भेदभाव, और ब्रिटिश राज के अत्याचारों को उजागर करती है गाँव के लोग कोलार गोल्ड फील्ड खान से सोना निकालकर अपना जीवन यापन करते है तभी ब्रिटिश रिसर्च लोगो की नजर पड़ जाती है गाँव के लोगो को ब्रिटिश लोग दो गुट में बाट देते है कुछ गावं के लोग ब्रिटिश लोगो के समर्थन में आ जाते है और उनके लिए सोना निकालते है कुछ लोग गाँव के समर्थन में सोना निकालते है इसमे ब्रिटिश रिसर्च और गावं के लोगो के बीच जद्दो जहद के संघर्ष को दिखाया गया है चियान विक्रम अपने समुदाय के नेता है और अपने समुदाय के लिए सम्मान की लड़ाई लड़ रहे है।
Thangalan Movie Chiyaan-Vikram-image
जानिए थंगालान मूवी की टोटल कमाई ?
चियान विक्रम की कुछ पिछली फिल्मे बॉक्स आफिस ज्यादा परफॉर्म नही कर पायी है लेकिन इस फ़िल्म को चियान विक्रम ने इसे हाईएस्ट ओपनिंग फ़िल्म बना दी है आपको बता दें की Thangalaan movie का जो टोटल बजट है वो 120 करोड़ रुपये है इस फ़िल्म के जो digitals rights है वो लगभग 35 करोड़ रुपये में बीक चके है वही सेटेलाइट राइट्स लगभग 25 करोड़ में बीक चुके है , इस फ़िल्म के कमाई की बात करे तो ये पहले दिन में ही अपना बॉक्स आफिस एक बड़ा धमाका मचा दिया है इस फ़िल्म को शानदार ओपनिंग मिलने से ये अब तक की इसकी टोटल कमाई 25 करोड़ रुपये हो चुकी है जिसमे से विदेशो में 5 करोड़ 50 लाख रुपये वर्ल्डवाइड बॉक्स आफिस कलेक्शन कर चुकी है.
Thangalaan (थंगालान) Movie हिंदी में कब रिलीज़ होगी?
Thangalaan movie को भारतीय सिनेमा घरो में 15 अगस्त को तमिल तेलगु मलयालम जैसे लैंगुएज में रिलिज़ किया गया लेकिन अभी तक इस फ़िल्म को हिंदी में रिलिज़ नही किया किया है इस फ़िल्म को इसी हफ्ते हिंदी में रिलिज़ कर दिया गया होता लेकिन इसी हफ्ते और कई फिल्मे रिलिज़ होने जा रही है और इस फ़िल्म के मेकर्स ने बतया है हिंदी मार्केट में इस फ़िल्म को 30 अगस्त को रिलिज़ किया जाएगा, फ़िल्म के IMDBरेटिंग की बात करें तो इस फ़िल्म को 10 में से 7.6 की रेटिंग मिली है.
Thangalaan movie की कहानी सामाजिक मुद्दों पर आधारित है जो जातिगत भेदभाव और ब्रिटिश सरकार के शाशन के प्रभावो पर प्रकाश डालती है चियान विक्रम का अभिनय और पा. रंजीत निर्देशन फ़िल्म को एक विशेष स्थान देता है जो उस समय की घटनाओ को दर्शको के सामने लाती है इस फ़िल्म को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण फ़िल्म बनाने की कोशिश की गयी है दर्शको को इस फ़िल्म की कहानी पूरी देखने पर समझ आएगी और इस फ़िल्म की सफलता इस बात पर भी निर्भर करती है की दर्शको को कितना अपने तरफ जोड़ सकती है चियान विक्रम का अभिनय और अन्य कलाकार भी अपने किरादर के माध्यम से इस फ़िल्म को प्रभावशाली तरीके से इसे प्रस्तुत किया है.