Site icon Tezu Time

Mahindra Thar Roxx 5 Door Car Launch भारत के सड़को पर करिये शेर जैसी सवारी कीमत मात्र इतनी ?

Mahindra Thar Roxx 5 Door kitne ki hai

Mahindra कंपनी ने अपनी बेहतरीन मॉडल कारों में से एक THAR मॉडल की नई कार का टीज़र जारी किया है जिसका नाम है Mahindra Thar Roxx 5 Door इसके नाम से ही पता चलता है की इसमें कुछ खास फ़ीचर्स होने वाले है जैसे की इसमें 5 Door वाला दरवाजा होगा ,आइये जानते है इसके Launch Date features और Price के बारे में विस्तार से।

Mahindra Thar Roxx

Mahindra Thar Roxx 5 Door का इंजन

Mahindra Thar Roxx का इंजन इसकी असली ताकत है जो इसे ऑफ-रोडिंग और हर तरह की सड़कों पर बेमिसाल बनाता है अपनी मजबूत ऑफ-रोड क्षमताओं और आकर्षक डिजाइन के लिए भी जाना जाएगा इसका इंजन शानदार टॉर्क भी प्रदान करता है जो ऊबड़-खाबड़ रास्ते हों या फिर ढलान वाली चढ़ाई, थार रॉक्स का इंजन हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है और इसमें मिलता है आपको डबल इंजन पेट्रोल और डीजल बात करे इसके पेट्रोल इंजन की तो 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा जो टॉप वेरिएंट्स में होगा और इसका डीजल इंजन 2.2 लीटर के साथ आएगा,जो 150bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करेगा,और दोनों में से आप पसंदीदा इंजन का ऑप्शन चुन सकेंगे,जो शहर की ट्रैफिक और हाईवे की लंबी दूरी दोनों के लिए अच्छा माना जाता है।

Mahindra Thar Roxx 5 Door के फ़ीचर्स

Mahindra Thar ROXX के फीचर्स की बात करें तो इसमें मिलता है आपको 18 इंच के एलॉय व्हील्स वेंटिलेटेड सीट्स और 7 इंच का टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले और मोटी व्हील क्लेडिंग इसके टीजर से ही पता चलता है की इसमें पांच दरवाज़े होने वाले है ,थ्री डोर थार के पीछे इंडिविजुअल सीट्स होती थी लेकिन लेकिन शायद इस कार के पीछे इंडिविजुअल सीट्स नही देखने को मिलेगी इसमें आपको Bench Seats ज़रूर देखने को मिलेगी और ग्राहकों आनंदित होने के लिए इसमें Harmon Kardon Speaker भी मिलेगा साथ में टेंपरेचर को कंट्रोल करने के लिए automatic climate control का फ़ीचर्स मिलेगा कुछ अन्य इसके फीचर्स नीचे टेबल में दिए हैं-

विशेषताविवरण
डिज़ाइनपांच दरवाजे
एलॉय व्हील्स18 इंच के एलॉय व्हील्स
ग्रिल डिज़ाइनसिग्नेचर छह-स्लॉट ग्रिल
टेल लाइट्सस्क्वायर टेल लाइट्स
व्हील क्लेडिंगमोटी व्हील क्लेडिंग
क्रूज़ कंट्रोललंबी यात्राओं के लिए
रिमोट कीलेस एंट्रीरिमोट लॉक/अनलॉक
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट7 इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले
TPMSटायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
पावर विंडोज़सभी दरवाजों के लिए पावर विंडोज़
रोल केजसुरक्षा रोल केज

Mahindra Thar Roxx 5 Door का Price

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत को लेकर लोगो के मन में उत्सुकता चरम पर है,महिंद्रा ने हमेशा अपने वाहनों में क्वालिटी और परफॉर्मेंस का बेहतरीन संतुलन बनाया है कंपनी ने इसके प्राइस को लेकर अभी तक तक आधिकारिक पुस्टि नहीं की है क्योंकि कंपनी के तरफ से शेयर की गयी फोटो में इसे दो बॉडी कलर ऑप्शन में दिखाया गया है जिसमे black & white कलर शामिल है तो इसका प्राइस भी इसके कलर हिसाब से अलग अलग देखने देखने को मिल सकता है,वैसे मिली जानकारी के अनुसार इसका प्राइस 12.99 (एक्स-शोरूम ) से 23 ( एक्स-शोरूम) लाख के बीच हो सकता है।

Read More:

Mahindra Thar Roxx 5 Door Launch की तारीख

बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ग्राहकों अब और लम्बा इतंजार नहीं करना होगा क्योंकि कंपनी के द्वारा इसके लांच डेट जारी को लेकर आधिकारिक पुस्टि हो चुकी है फाइव डोर वाले इस महिंद्रा थार को 15 अगस्त को भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा यह नई थार अपने दमदार डिजाइन और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ रोमांचक सफर वादा का भी करती है,और महिंद्रा थार रॉक्स को नए अपडेट्स और बेहतरीन ऑफ-रोड क्षमताओं के साथ पेश किया गया है ,जो इसे बाजार में सबसे अनोखा और खास बनाता है।

https://twitter.com/Mahindra_Thar/status/1822899256652374390

Exit mobile version