Launch से पहले लीक हुए Motorola Razr 50 and Realme Narzo 70 Turbo 5G के फीचर्स दोनों के बीच महामुकाबला ?
Motorola Razr 50 और Realme Narzo 70 Turbo5G दोनों कंपनी एक बार फिर स्मार्टफोन की दुनीया में अपना कदम रख चुके है, यदि आप सितंबर के महीने में न्यू स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो यह दोनों स्मार्टफोन आप के लिए सही साबित हो सकते है, बात करें Motorola Razr 50 की तो इसमे आपको Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है इसके साथ 8GB RAM के साथ 256GB का STORAGE और Dolby Atmos का साउन्ड सिस्टम भी, वही आपको Realme Narzo 70 Turbo 5G में भी Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है 8 GB RAM वाले इस स्मार्टफोन मे आपको 128GB स्टॉरिज और stereo का साउन्ड सिस्टम मिल जाता है, इन स्मार्टफोन के और सभी अन्य फीचर्स बैटरी कैमरा के बारे में जाने विस्तार से ।
Realme Narzo 70 Turbo 5G
Motorola Razr 50 and Realme Narzo 70 Turbo के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Display: सबसे पहले बात करे motorola razr 50 के डिस्प्ले की तो इसमे आपको 6.9 इंच का फूल HD डिस्प्ले मिलेगा जो 106.7 cm स्क्रीन का कुल चोड़ाई और लंबाई के बराबर है, स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 1080 x 2640 पिक्सेल का रिज़ॉल्यूशन दिया है , यह स्मार्टफोन 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 300 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट,फिंगगर्प्रिन्ट के साथ बनाई गई है।
वही आपको Realme Narzo 70 Turbo 5G में 6.67 इंच का फूल HD डिस्प्ले मिलेगा स्मार्टफोन का कूल रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पीक्सेल्स में दिया है , स्क्रीन का कूल चोड़ाई और लंबाई 20:9 के ratio में है।
Camera: सबसे पहले इस मोटोरोला स्मार्टफोन में rear कैमरा 50 mp दिया है और इसका फ्रन्ट कैमरा 32 mp है इस स्मार्टफोन से 1080 4k के रिज़ॉल्यूशन के साथ विडिओ रिकॉर्डिंग भी कर सकते है साथ ही में फ्लैश लाइट के साथ panorama फीचर्स भी दिया है।
Realme Narzo 70 Turbo में rear कैमरा 50 mp है 8 mp का एक ultra wide कैमरा है साथ ही 2 mp का macro कैमरा, इसका फ्रन्ट कैमरा 8 mp का दिया है , इस स्मार्टफोन में 1080 4K रिज़ॉल्यूशन panorama फीचर्स के साथ अच्छे विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है।
RAM & Storage: मोटोरोला राजर 50 फ्लिप स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है गेमिंग के दीवाने के लिए यह स्मार्टफोन बेस्ट है इसमे हाई-रेजोल्यूशन वीडियो स्ट्रीमिंग या डिमांडिंग ऐप्स चलाना हो या बड़ी फाइलों को स्टोर करना हो इसके लिए यह मोटोरोला का स्मार्टफोन सक्षम है।
Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128 GB का इन्टर्नल स्टोरेज मिलता है RAM के हिसाब से गेमिंग के दीवाने के लिए यह स्मार्टफोन बढ़िया है लेकिन इसमे हाई-रेजोल्यूशन वीडियो स्ट्रीमिंग या डिमांडिंग ऐप्स चलाना हो या बड़ी फाइलों को स्टोर करना हो इसके लिए यह स्मार्टफोन सक्षम होने में सा कमी करता है।
Battery: Motorola Razr 50 में 4200mAh का powerfull battery है इसकी बैटरी लंबे समय तक चलने वाली है, जो आपके डिवाइस को दिनभर एक्टिव रखने में मदद करेगी इसके अलावा, 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी देता है और,जिससे आपको लंबे समय तक चार्जिंग का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Realme Narzo 70 Turbo 5G में 5000 mAh की नॉन-रिमूवेबल powerfull battery दी गई है जो लंबे समय तक चलने वाली है यह स्मार्टफोन 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है पावर बैकअप के मामले में यह स्मार्टफोन बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा।
offical image: motorola razr 50
क्या होगी इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत ?
मिली जानकारी के अनुसार motorola razr 50 की कीमत अलग-अलग रंग RAM & Storage के हिसाब से हो सकती है अभी तक इसके कीमत को लेकर आधिकारिक कोई न्यूज नहीं आया है, लेकिन इसकी कीमत लगभग ₹ 70,000 से ₹80,000 के बीच हो सकती है।
वही Realme Narzo 70 Turbo 5G भी अलग-अलग रंगों और RAM & Storage के हिसाब से कुछ high और low प्राइस में देखने को मिल सकता है।