तगड़े इंजन और रोमांचिक फीचर्स के साथ लांच हुई Yamaha R15 4V बाइक जाने इसकी कीमत और खास फीचर्स ?
surajkumarbharati2003
Yamaha R15 4V: जापानी कंपनी यामाहा ने भारतीय बाजारों में एक फिर अपने बाइक लवर्स राइडर लोगों के लिए Yamaha R15 4V नाम की एक न्यू बाइक लॉन्च की है इस बाइक में 155cc का मजबूत इंजन दिया गया है 11 लिटर्स का फ्यूल टंक दिया गया है इस बाइक का कूल वजन 141 KG है जो किसी भी राइडर को लंबी दूरी तय करने के लिए आशान बनाता है आज के नए युवाये में किसी भी न्यू बाइक के लॉन्च को लेकर उनके अंदर एक ने दिलचस्पी बढ़ जाती है इस बाइक में कुछ ऐसा ही खास फीचर्स दिया गया है जो Yamaha Bike लवर्स के लोगों को दीवाना बना देगा।
Yamaha R415 4V के खास फीचर्स
Yamaha R415 4V बाइक के खास फीचर्स की बात करे तो इसमे मिलता है आपको ब्लूटूथ कॉननेक्टविटी sms alert, stand alram, odometers, 2 tripmeters, 12V4.0Ah की बैटरी, USB Charging Port, एलईडी लाइट , और अन्य फीचर्स नीचे टेबल में दिए गए है।
Feature:
Details
Start Type
Electric Start
Kill Switch
Yes
Additional Features
TFT Display
Headlight Type
LED
Yamaha R15 4V Bike features-
Yamaha R15 4V का इंजन l
Yamaha R15 4V बाइक में 155 सीसी का इंजन है इस इंजन में यह खासियत है की इसमे single cylinder liquide cooled फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, इंजन में वैरिएबल वाल्व एक्ट्यूएशन (VVA) तकनीक का उपयोग किया गया है,जो लगभग 18.4 ps Power के साथ 14.2 Nm का टार्क पैदा कर सकता है।वही अगर इसस बाइक के माइलिज की बात करे तो आप इस बाइक को आप 51.4 KMPL फ्यूल के साथ चल सकते है.
इस बाइक के कंपनी से मिली जानकारी के द्वारा Yamaha R15 4V, Ex-Showroom पर इसकी रेंज कीमत लगभग 1.83 लाख रुपये बताई जा रही है जो 6,290 रुपये के EMI पर ग्राहक इसे अपने घर ला सकते है इसकी बुकिंग चालू है बुकिंग को लेकर ग्राहकों को 45 दिन का समय भी लग सकता है।
Yamaha R15 4V कई colurs में लॉन्च
इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है इसे अलग अलग रंगों में बेहतरीन डिजाइन के साथ 21 सितंबर 2021 को लॉन्च किया गया था। इस बाइक के Variant & Color के नाम कुछ तरह है Yamaha R15 4V METALLIC RED ,Yamaha R15 4V VIVID MAGENTA METALLIC, INTENSITY WHITE और DARK KNIGHT और अधिक जानकारी के लिए Yamaha कंपनी के Offical वेबसाईट पर जाए।