भारतीय बाज़ार में लांच हुआ धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी Samsung Galaxy A16 5G

कुछ इस तरह खाश अंदाज में लॉन्च हुआ Samsung कंपनी का 5G Smartphone,तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है Samsung Galaxy A16 5G के बारे में मार्केट में 5G smartphone की बढ़ती मांग को लेकर Samsung कंपनी ने इसे लांच किया है 5000 mAh बैटरी वाला या smartphone आपका मन मोह लेगा आईये जानते है इसके कैमरे और अन्य specification के बारे में।

Samsung Galaxy A16 5G best Specification:

Android v13 के साथ लांच होने वाले इस Smartphone में कई सारी खूबिया और फीचर है क्योंकि इसमें 50MP+ कैमरा के साथ 4G 5G Connectivity Fingerprint Sensor 6.67 inch का Display और Octa core इसमें पावरफुल Processor भी मिल रहा है 25W Fast चार्जिंग के साथ कई और फीचर मिल रहे है , जो निचे टेबल में दिए गये है.

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v13
Battery5000 mAh battery with Fast Charging
Display6.67 inches (16.94 cm) bezel-less display with waterdrop notch
ProcessorSamsung Exynos 1280 Octa-core Processor
RAM4 GB
Internal Storage128 GB (expandable up to 1 TB)
SIM Card SlotsDual SIM (Nano + Nano)
SIM ConnectivitySIM1: Supports 5G, 4G, 3G
SIM2: Supports 4G, 3G
Charging PortUSB Type-C
Wi-FiWi-Fi 802.11, b/g/n, Mobile Hotspot
BluetoothBluetooth 5.1
GPSYes, with A-GPS
LoudspeakerYes
3.5mm Headphone JackYes
Rear Cameras50 MP + 8 MP + 2 MP (Triple Camera)
Front Camera16 MP
Special FeaturesSide Fingerprint Sensor, Face Unlock, 3.5 mm headphone jack present

Samsung Galaxy A16 5G Camera

Samsung Galaxy A16 5G Camera
Samsung Galaxy A16 5G Camera

तो दोस्तों बात करे Samsung Galaxy A16 5G में 50 MP + 8 MP + 2 MP Triple के साथ अच्छा से अच्छा रियर कैमरा मिल जाता है ,और इस smartphone में फ्रंट कैमरा लेंस 16 MP दिया है और 1080p @ 30fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग बह कर सकते है और इस स्मार्टफोन के कैमरे App में सभी मोड मिल जाते है,और इसमें हाई रेज़लुशन कैमरा आपको बेहतरीन क्वालिटी तस्वीर लेने की सुविधा देता है और सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें फ्रंट कैमरा दिय गया है यह फ़ोन फुल HD में वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है इसके साथ ही अन्य सेटिंग के अनुसार इसमें परफेक्ट शॉट को एडजस्ट भी किया जा सकता है।
जैसे की panorama ,portrait इत्यादि।

Samsung Galaxy A16 5G Display

Samsung Galaxy A16 5G Dispaly

फ़ोन में 6.67 inch (16.94 cm) PLS LCD Screen का एक अच्छा सा Water Drop Notch Display डिस्प्ले मिलता है जो किस भी स्मार्टफोन के लिए बेस्ट माना जाता है।

Samsung Galaxy A16 5G Battery

किसी भी मोबाइल को अधिक या लम्बे समय तक चलाने के लिए उसके बैटरी का अच्छा और टिकाऊ होना बहुत जरुरी है जो आपको मिलता है Samsung Galaxy A16 5G में 5000mAh का पावरफुल battery चाहे आप गेमिंग कर रहे हो या सोशल मीडिया एक्टिव हो यह बैटरी आपको पुरे दिन साथ देती है और इसमें आपको मिलता फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी ।

Samsung Galaxy A16 5G RAM & Storage

किसी भी स्मार्टफोन में memory को सेव रखने के लिए उसका इंटरनल स्टोरेज होना बहुत जरुरी जो Samsung Galaxy A16 5G में आपको मिलता है 4 GB RAM &128 GB inandable upto 1 TB जो मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज बेहतर बनाता है और RAM & Storage के मामले में सैमसंग गैलक्सी A16 5G आपको बेस्ट परफॉर्मेंस देता जो आपके सभी जरुरतो को पूरा करता है चाहे आप गेमिंग के दीवाने हो या भी सोशल मीडिया के।

Samsung Galaxy A16 5G Price in India:

सैमसंग कंपनी ने 5G स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को देखते हुए और कम बजट में यूजर को प्रदान करने के लिए इस स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा है और,इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो यह फ़ोन करीबन 15,990 हजार में लांच हुआ जो 50 MP + 8 MP + 2 MP (Triple Camera) रियर & 16MP फ्रंट कैमरा और 4GB RAM,128 GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी के साथ किसी भी यूजर के लिए खाश होने वाला है।

 

1 thought on “भारतीय बाज़ार में लांच हुआ धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी Samsung Galaxy A16 5G”

Leave a Comment